रिसिया ठगी कर पेट्रोल पंप से तेल भराने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा

रिसिया ठगी कर पेट्रोल पंप से तेल भराने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया की पुलिस ने धोखा घड़ी के जरिए धमका कर जबरन पेट्रोल भराकर भागने वाले अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा और एक कारतूस तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना रिसिया क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को रोक थाम की कवायद में लगी रिसिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ पयागपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी मदन लाल की अगुवाई में सरिया मिल के निकट जगदीश पुर सोखा मार्ग पर से निखिल कुमार उर्फ करण पुत्र संजय सिंह निवासी लखैया ,थाना मल्ही पुर जिला श्रावस्ती को एक अदद देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया,इस अभियुक्त ने 19अप्रैल को धोखा घड़ी के जरिए जगदीश पुर सोखा में स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कर झांसा देकर फरार हो गया था,तब उसने बाइक में 12सौ रुपए का तेल डलवाया था,उसके बाद धमकी देकर भाग गया था,जिसका मुकदमा पुलिस ने बी एन एस की धारा308(5)/318(4)का मुकदमा दर्ज हुआ था,जिसे बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव,उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित,का शुभम वर्मा,का देवेंद्र कुमार सहित शामिल रहे है।