रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर छुट्टा जानवरों का आतंक
रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर छुट्टा जानवरों का आतंक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया, बहराइच
रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर छुट्टा जानवरो का आतंक बढ़ गया है। खुले आम विचरण करते समय राहगीरों पर हमले कर दे रहे है।जिस कारण आम नागरिकों का निकलना दुश्वार हो रहा है।
रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर दो छुट्टा जानवर देर शाम को आपस में भिड़ गए,और घंटो एक दूसरे से उलझ कर उत्पात मचाते रहे।जिस कारण अफरा तफरी का माहोल हो गया,बाइक टूटी, गुनटिया टूटी,कई लोग घायल भी हो गए।
नगर में छुट्टा जानवरो की भरमार हो गई है। गली कूचों और गलियारों में ये जानवर हर समय दौड़ते नजर आ रहे है।उसका मुख्य कारण लोग दुधारू मवेशी को रात दिन छुट्टा छोड़ दे रहे है। एक तरफ सरकार से चारा भूसा का पैसा के रहे है। तो दूसरी तरफ खुलेआम छोड़ रहे है। जिनके पीछे छुट्टा जानवर आतंक फैला रहे हैं।
नगर पंचायत रिसिया में गौशाला भी है , औरएनीमल कैचर व्हीकल भी है।उसके बाद भी छुट्टा जानवर की भरमार है।जबकि उस वैन का निजी प्रयोग में नगर पंचायत ले रही है।
