रिसिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो वारंटियों को धर दबोचा

रिसिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो वारंटियों को धर दबोचा
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच-रिसिया थाना रिसिया की पुलिस ने दो वारंटियों गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। दोनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम कमला जोत निवासी लखपत चक्रवर्ती पुत्र लक्षीराम के विरूद्ध रिसिया थाने मे धारा 323, 504, 506 व 325 के तहत मुकदमा दर्ज था। न्यायालय ने वारंट जारी कर रखा था। वही पुलिस ने एक अन्य आरोपी हरिराम पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम मोहरबा थाना सोनवा के गिरफ्तार किया है इसके विरूद्ध रिसिया थाने मे धारा 489बी व सी के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक संजय यादव, कांस्टेबल सुधीर यादव व कुलदीप कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की दोनो आरोपियों के विरूद्ध कोर्ट से वारंट जारी था। उन्होने बताया की दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।