रिसिया पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
रिसिया पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया कस्बे के एक रिसार्ट के निकट एक दर्जन से अधिक लोग एक दूसरे से अमादा फौज दारी कर रहे थे,सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को पाबंद कर गिरफ्तार कर लिया है
थाना रिसिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 12 लोगों को एक ही वार्ड से गिरफ्तार कर लिया है।और विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया।
जिनमें ननकाऊ सिंह पुत्र दौलत सिंह, राधा सिंह पत्नी ननकाऊ सिंह, रेनू सिंह पत्नी शेरु सिंह, अखिलेश पुत्र राम समुझ, मिथलेश पुत्र राम समुझ, विक्रम पुत्र श्यामू, सागर पुत्र बाबू, पिन्टू पुत्र सुभाष, सुनील पुत्र बाबू, संजय पुत्र बाबू, सुशीला पत्नी अखिलेश, पिंकी पत्नी मिथलेश, निवासी गण मोहम्मद नगर थाना रिसिया को पुलिस
उ0 नि0 बिहारी सिंह यादव, मा0 उ0 नि0 कोमल कश्यप, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, हे0 का0 जितेन्द्र कुमार, का0 शुभम वर्मा, का0 धर्मेंद्र चौधरी थाना रिसिया ने गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु भेज दिया है
