रिसिया पुलिस ने शोहदों व मनचलों को दिया रेड कार्ड।
Oplus_16908288
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह की नई पहल रिसिया पुलिस ने शोहदों व मनचलों को दिया रेड कार्ड।
रिसिया थाने की पुलिस टीम ने स्कूल कालेज व ग्राम पंचायतों में जा – जा कर महिलाओं व छात्राओं से ले रही है फीडबैक।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच ।
थाना रिसिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में स्कूल, कालेज, के बाहर घूम रहे शोहदों व मनचलों रेड कार्ड देकर सचेत किया गया।
मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत बडी कार्यवाही की है। अभियान के दौरान महिलाओं और बालिकाओं से फीडबैक फॉर्म के जरिए सुझाव प्राप्त किए गए हैं। इन सुझावों के आधार पर रिसिया थाना क्षेत्र में कई स्थानों को चिन्हित किया गया है । एंटी रोमियो ने इन चिन्हित स्थानों पर लगातार कारवाई कर रही है। इसके अतिरिक्त छात्राओं और महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी या छेड़छाड़ करने वाले शोहदों और मनचलों को चेतावनी के तौर पर रेड कार्ड जारी किए गए हैं। इन सभी का विवरण पुलिस थानों में दर्ज किया गया है।
यह रेड कार्ड पहली बार चेतावनी के रुप में जारी किया गए हैं।
मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीमों ने 50 ग्राम पंचायतों और 10 स्कूलों में पहुंचकर महिलाओं बच्चियों व छात्राओं को जागरुक किया है। उन्हें सुरक्षा उपायों और महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रेड कार्ड प्राप्त करने वाले शोहदे या मनचले यदि दोबारा ऐसी हरकत करते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि रेड कार्ड पानें वाले सभी शोहदों और मनचलों का पूरा विवरण एंटी रोमियो टीम द्वारा एक निर्धारित प्रारूप में दर्ज किया जा रहा है। यह जानकारी भविष्य में किसी भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं तथा बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान उ0 नि0 किशन कुमार, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, का0 शुभम वर्मा, मा0 का0 नीरज यादव, स्मिता शैनी, समेत आदि शामिल रहे।।।
