रिसिया मेघावी छात्र और छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

रिसिया मेघावी छात्र और छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया के ग्लोबल स्कूल आफ लार्निंग की ओर से मेघावी छात्र और छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है।
इस विद्यालय में टॉप आने वाले इंटर और हाई स्कूल के छात्र और छात्राओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसीम शेरवानी रहे और संचालन प्राचार्य डा अनुपमा झा ने किया। सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इंटर के प्रथम पांच मेघावी सत्यम यादव,नाजिश सिद्दीकी, नूर अहमद खान, करुणेश पाल और सानिया को शील्ड दिए गए,वही हाई स्कूल के मेघावी सोम सोनकर, यासिर हुसैन,अमन वर्मा,मो उमैर,मो फैजान,इस्माइल,मो अशफाक खान को भी सम्मानित किया गया,सभी को प्राचार्य और मुख्य अतिथि ने शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने हिंदी मातृ भाषा के साथ राष्ट्र भाषा में अधिकतम अंक लाने वाले बच्चो का मुक्त कंठ से सराहना किया है। और हिंदी के प्रति प्रोत्साहित भी किया है