रिसिया मे भाजपा का सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन

रिसिया मे भाजपा का सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन
स्वदेशी व आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच
भारतीय जनता पार्टी के मंडल रिसिया में चरसिया बाबा कुट्टी पर’सेवा पखवाड़ा’ (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना हेतु कार्यशाला जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
पूर्व चेयरमैन राजेश निगम के नेतृत्व में जटेसर तिराहा पर जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय एवं प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत करणवीर सिंह का ढोल नगाड़ों एवं फूल माला के साथ भव्य स्वागत कर बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने किया एवं संचालन पूर्व सदस्य जिला पंचायत डा. राजू निगम ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा की हम सभी पूरी तरह से स्वदेशी होकर आत्मनिर्भर होना चाहिये तभी हम एक विकसित राष्ट्र की कल्पना कर सकते है। उन्होने बताया की आगामी 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे कार्यकर्ता स्वेक्षा से रक्तदान कर सकते है। जिला पंचायत प्रतिनिधि ने बताया की आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर सभी कार्यकर्ता एक पेंड मां के नाम पर रोपित करेंगे।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, कमलेश आर्य, जय प्रकाश अग्रहरि, अजितंजय भारतीय चेयरमैन प्रतिनिधि,
अरविंद गुप्ता, जिला जीत तिवारी, कृष्ण कुमार अग्रहरि, सरोज सिंह, राज निगम, शौंकी निगम, रमाशंकर सिंह, प्रेम वर्मा, प्रभात गुप्ता, अशोक वर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अमित यादव, बरसाती लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।