रिसिया क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक तीन दिन में तीन बच्चों पर जानलेवा हमला ग्रामीणों में दहशत
रिसिया क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक तीन दिन में तीन बच्चों पर जानलेवा हमला ग्रामीणों में दहशत
आवारा कुत्तों के हमले बढ़े।
कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों को नोचकर घायल किया
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच
ब्लाक रिसिया क्षेत्र के कई गांवो में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ गए है। गली कूचों और बागों में कुत्तों के झुंड हमला कर घायल कर दे रहे है।इन आवारा कुत्तों पर प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहे है।ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे है।ग्राम तुला माझौवा में कुत्तों के द्वाराबालक को नोचे जाने की चर्चा भी नही थमी थी, कि उसी के बगल महरथा गांव में दो बच्चियों को कुत्तों के झुंड ने हमला कर नोच लिया है।
ब्लाक रिसिया और थाना मटेरा के गांव महरथा में शुक्रवार की सुबह 10बजे कुछ बच्चे बाग में खेल रहे थे,अचानक कुत्तों के झुंड ने पहुंचकर दो बच्चियों पर हमला कर दिया,और उन बच्चियों को नोचने लगे,हल्ला गुहार पर ग्रामीण जब दौड़े,तब आवारा कुत्ते उन बच्चियों को छोड़कर भागे, बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्चियां जोया पुत्री इसरार उर्फ भूरे 6वर्ष तथा गुलशिफा पुत्री हकीम8वर्ष हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसके पूर्व तुला मझौवा गांव में बालक को कुत्तों ने नोचा था,जिसका इलाज बहराइच के निजी अस्पताल में चल रहा है उसके गांव से महरथा की दूरी मात्र डेढ़ किमी हैं।इनके आस पास के गांवो में दहशत का माहौल है।घरों से अकेले निकलने में लोग डर रहे है।
जिला प्रशासन के द्वारा इन आवारा कुत्तों के रोकथाम के लिए किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
