रिसिया कस्बे में भंडारे के साथ समाप्त हुआ गणेश महोत्सव
रिसिया कस्बे में भंडारे के साथ समाप्त हुआ गणेश महोत्सव
आज शाम होगा गणेश प्रतिमाओं का होगा विसर्जन
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच
रिसिया कस्बे मे भंडारे के साथ भगवान श्री गणेश महोत्सव का समापन किया गया। शनिवार की शाम प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो परंपरागत मार्गो से होकर सरयू तट स्थित विश्राम घाट पहुंचेगी, यहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।
कस्बे के श्री मां संतोषी माता मंदिर, चरसिया बाबा कुट्टी, सिसईसलोन के शिव मंदिर, इंदिरा नगर के हनुमान मंदिर, बड़ी मिल स्थित व आजाद नगर आदि मे स्थापित प्रतिमा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन पूजन का आयोजन कर भडारा आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान यश प्रताप सिंह, अभिषेक अवस्थी, यशवर्धन, सोनू निषाद, शिवम निषाद, किशन, सचिन, शिवम साहू, राजा, वाशु, आदित्य, शिवम निषाद, सूरज निषाद, हर्ष गुप्ता, दुर्गेश प्रजापति, अरविंद गौतम, दुर्गेश चौधरी, प्रभात गुप्ता, शानू यज्ञ सैनी, शैंकी बंसल, शगुन यज्ञ सैनी, नंदू गुप्ता, अंकित निषाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
