रिसिया हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत ,पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेजा

रिसिया हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत ,पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
11हजार की लाइन से लोहे की पाइप टच कर गई थी
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया के कटिलिया चौराहे पर एक मकान की रेलिंग लगाकर बचे स्टील की पाइप वापस बैटरी रिक्शा पर लादते समय ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन से पाइप के टच कर जाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना रिसिया के रविदास नगर निवासी युवक नदीम पुत्र मैनुद्दीन उम्र 18 वर्ष स्टील रेलिंग लगाने का कार्य मजदूरी पर करता था सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे कटिलिया चौराहे पर जुनैद जन सेवा केंद्र की छत पर रेलिंग लगाकर सारा समान समेट रहा था, और बचे हुए स्टील पाइप को बैटरी रिक्शा पर लाद रहा था,उसी समय पाइप डिश बैलेंश होकर ऊपर से गुजरी 11 हजार की हाई टेंशन लाइन से टच कर गया,और वही पर युवक की मौत हो गई। मृतक नदीम के पिता मैनुद्दीन पुत्र बरसाती निवासी रविदासनगर ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल सुरु किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी