रिसिया ब्लाक क्षेत्र में आनलाइन मस्टर रोल के मुताबिक कराया जा रहा है मनरेगा कार्य

रिसिया ब्लाक क्षेत्र में आनलाइन मस्टर रोल के मुताबिक कराया जा रहा है मनरेगा कार्य
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया ब्लाक क्षेत्र में बरसात से पूर्व रिसिया ब्लाक के विभिन्न गांव में मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्य में तेजी से पूरा किया जा रहा था मस्टर रोल के मुताबिक मनरेगा के मजदूर तेजी से कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं।
इस कार्य के देख रेख की पूरी कमान खंड विकास अधिकारी कर रहे हैं। वे लगातार क्षेत्र में मनरेगा के तहत होने वाले कार्य का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत बुल बुल नेवाज, भुवानिया पुर बभनी सैदा बडगावा, पटना घुसियारी, बगंलाचक, भदवारा, गोकुलपुर, मदारा गढी, लखैया जदीद, बराईपारा, अचरौरा समेत इत्यादि में मनरेगा योजना में आनलाइन मस्टर रोल के मुताबिक कार्य किया जा रहा है। बड़गांवा सचिव महेश मिश्रा ने बताया अक्षय कुमार के खेत से रेलवे लाईन तक सड़क मिट्टी पटाई का कार्य किया गया । महरु सचिव जनार्दन विश्वकर्मा ने बताया रमेश के खेत से राम प्रताप मिश्रा के खेत तक सड़क मिट्टी पटाई का कार्य इस कार्य में मनरेगा मजदूर लगे हुए हैं जिसका निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम, ने किया है खंड विकास अधिकारी गौतम ने बताया की बरसात के आगमन के पूर्व जल निकास के समुचित व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर है उन्होंने बताया की जांच के दौरान मास्टर रोल के मुताबिक मनरेगा मजदूर कार्य करते हुए पाए गए