रिसिया ब्लाक की ग्राम पंचायतों में अधिकारियों और प्रधानों ने लगाएं पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

रिसिया ब्लाक की ग्राम पंचायतों में अधिकारियों और प्रधानों ने लगाएं पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
वृक्षों से ही जीवन है: महेश मिश्रा
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बड़े पैमाने पर रोपित किये गये पौध, संरक्षण का लिया संकल्प
रिसिया-बहराइच। रिसिया ब्लाक के विभिन ग्राम पंचायतों मे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान ने पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
रिसिया के ग्राम बंगला चक मे सचिव महेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत बंगलाचक व भैंसहा मे पौध रोपण किया। इस दौरान हरिशंकरी, पीपल, पाकड़, बरगद, नीम सहित फलदार वृक्ष को रोपित किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा की पर्यावरण से ही जीवन है यदि इससे खिलवाड़ होती है तो समझो जीवन का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा, इस लिये बदलते पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये सभी को वृहद रूप से वृक्षारोपण करना चाहिये। उन्होने बताया की वृक्षों को संरक्षित करने के उद्देश्य से चारों ओर तार की फेसिंग की गई है जिससे वृक्ष संरक्षित रहे और आगे चलकर हम सभी को उसकी छांव मिल सके। इसी प्रकार ग्राम लखैया जदीद मे ग्राम प्रधान राम निवास के नेतृत्व मे वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया किया गया। ग्राम भगतापुर मे ग्राम प्रधान विजय वर्मा ने ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया। ग्राम मझौवा मुजेहना मे भी ग्राम प्रधान पूरन वर्मा के नेतृत्व मे पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश सिंह, शिक्षक संजय सिंह, सचिव विशाल पटेल, शानू मिर्जा, नया राम गुप्ता, कृपाराम यादव सहित तमाम ग्रामीणो ने पौध रोपित किये तथा पौध संरक्षण का संकल्प लिया।