रिसिया आंधी पानी में चार दिन पूर्व गिरे दो बिजली के पोल ठीक नही हुए
रिसिया आंधी पानी में चार दिन पूर्व गिरे दो बिजली के पोल ठीक नही हुए
सैकड़ो की आबादी अभी प्रभावित
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया के पटना फीडर पर कमला जोत गांव में बिजली के दो पोल चार दिन पूर्व आंधी और पानी से गिर गए थे,लेकिन उन विद्युत पोल को अभी तक बदला नहीं जा सका हैं,जिसकी आन लाइन शिकायत ग्रामीणों ने किया था,उसके बाद भी बिजली व्यवस्था ठीक नही हुई। ग्रामीण परेशान है।
थाना रिसिया के कमला जोत गांव बुधवार को पटना फीडर की हाई टेंशन लाइन से जुड़े दो पोल एल टी के गिर गए थे, जिस कारण गांव की सैकडो आबादी अंधेरे ने डूब गई ,जिन्हे अभी तक ठीक नही किया जा सका है। इस विषम परिस्थितियों से ग्रामीण जूझ रहे है जिसकी आन लाइन शिकायत सतीश वर्मा ने दर्ज कराई थी,उसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई।और विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई,गिरे तार भी खड़ंजे की सड़क पर पड़े हुए है ,विद्युत सब स्टेशन के जेई को फोन किया गया,लेकिन फोन नही उठा,वही एस डी ओ से जरिए फोन संपर्क किया गया,तो बताया है। कि जानकारी मिली है शीघ्र पोल ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी।
