रेल आमान परिवर्तन कार्य तेज गति से।रेल पुल को गिराया जा रहा।

रेल आमान परिवर्तन कार्य तेज गति से।रेल पुल को गिराया जा रहा।
आज का भारत लाइव न्यूज
रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच
रेल आमान परिवर्तन का कार्य नानपारा से नेपाल गंज रेल मार्ग परबहुत तेजगति से शुरू हो गया है। और रेलवे पुल को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अभी तक बहराइच से नानपारा तक रेलवे के द्वारा आमान परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा था,लेकिन अब नानपारा से नेपाल गंज रोड रेल प्रखंड पर कार्य शुरू हो गया है।इसके परिपेक्ष्य में नानपारा के उत्तर बाबागंज रेलमार्ग पर सरयू नहर पर बना रेलवे पुल को गिराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।यह कार्य जी एस सी पी एल कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। पुल को गिराए जाने के प्रक्रिया कार्य के दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्यांश राज शर्मा और इंजीनियर अजीत चौधरी भी मौजूद रहकर बने हुए है।