रेजल्ट के साथ इनाम पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
रेजल्ट के साथ इनाम पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे

संतकबीर नगर-मगहर-अल्हाज मुंशीदार फातिमा किसान इंटर कालेज व एफएम पब्लिक स्कूल गड्सरपार में शनिवार को देर शाम वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद के सानिध्य में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज मगहर मनीष कुमार जायसवाल द्वारा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव रहे।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अयूब व आराध्या ने किया।
मुख्य अतिथि एसआई मनीष कुमार जायसवाल ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये अभिभावकों से अपने पाल्यों के रहन सहन व उसकी क्रिया कलापों को ध्यान में रखने की बात कही। बच्चे ही कलके समाज व देश का भविष्य हैं। बच्चों को उनके रुचि अनुसार शिक्षित करने के साथ ही संस्कारिक शिक्षा भी दें। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है। बच्चों की सफलता पर आशीर्वाद देते हुये कहा कि अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करें। बच्चों ने जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह सराहनीय रहा है। इनमें अपार प्रतिभायें छुपी रहती हैं। बस जरूरत है उन्हें परखकर निखारने की। यह दायित्व शिक्षकों का है। प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद खान ने सभी बच्चों को अशीर्वचन देते हुये कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कड़ी मेहनत पक्का इरादा रखना चाहिये। उन्होंने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुये कहा कि विद्यालय परिवार आप सभी का सदैव आभारी है। अगर कोई कमी हो सुझाव हो तो जरूर बतायें। जिसपर अमल करने की भरसक कोशिश की जायेगी। अभिभावक अपने पाल्यों पर भी निगाह जरूर रखें। अतिथियों के द्वारा एफएम पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 5 तक व अल्हाज मुंशीदार फातिमा किसान इंटरकलेज के कक्षा 6,7,8,9व11के बच्चों में प्रगति पत्र, ट्रॉफी,मेडल एवं पुरस्कार वितरित किया गया।मेडल व ट्राफियां पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजा एवं वंदना से हुआ। इसके बाद बच्चों के द्वारा आकर्षक ढंग से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वार देश भक्ति गीत, गक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। बच्चों के द्वारा शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुये खूबसूरत नाटक प्रस्तुत किया।जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायीं। इस मौके पर अब्दुल आजाद, पिंटू श्रीवास्तव, निधि मिश्र, जूही,आराध्या, सुभी, मोहम्मद अयूब, बीरेंद्र कुमार, सिकन्दर, पंकज कुमार, मोहम्मद अयूब, मनोज कुमार, बिन्दा देवी, निशा, गुफराना खानम, अरुण कुमार, प्रभंजन कुमार, सदानन्द चौरसिया, तसव्वर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, गरीब बाबा, सुधा कुमारी, साहुल चौधरी, पप्पू प्रधान आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
