राशन कार्ड धारकों ने कोटे दार की दुकान पर किया प्रदर्शन ।

Oplus_16908288
राशन कार्ड धारकों ने कोटे दार की दुकान पर किया प्रदर्शन ।
कोटेदार पर घटतौली का आरोप ।
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच –
रिसिया के ग्राम राय पुर कबूला में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर घटतौली को लेकर खाद्यान्न लाभार्थियों ने प्रदर्शन कर कोटेदार के खिलाफ नारे बाजी किया और राशन लेने से इंकार कर दिया। ब्लाक रिसिया के रायपुर कबूला की सरकारी राशन की दुकान निबिया हुसैन पुर के कोटेदार कांती देवी की दुकान से संबद्ध है। इनके द्वारा ही सरकारी राशन का वितरण कराया जाता है। लेकिन राशन देते समय इन पर घटतौली का आरोप लगने लगे।
रविवार की सुबह रायपुर कबूला में सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने गए कार्ड धारक उस समय भड़क गए,जब कोटेदार के पति और पुत्र कम राशन देने को कहने लगे उसके बाद कार्ड धारकों ने नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। इस संबंध मे कोटेदार मकरंदी लाल चौधरी ने बताया की वे लोग अतिरिक्त राशन की मांग कर रहे थे मना करने पर वे लोग प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन करने वालो की अगुवाई सुऐब अहमद बीडीसी कर रहे थे और कार्ड धारक दिलदार, जान मोहम्मद, हसरतुल, कलाम बाबू, महबूब, इंसाद अली, मोल्हे, शमीम, गुड्डू, मुस्लिम, रईस अहमद सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।