रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपाइयों ने राष्ट्रपति के सापेक्ष जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Oplus_16908288
रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपाइयों ने राष्ट्रपति के सापेक्ष जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
करणी सेना द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) श्री रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की मिल रही है धमकी
रिपोर्ट – मो0 हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 01 मई 2025 को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में करणी सेना द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) श्री रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी, उनके आवास एवं काफिले पर हमला की घटना सहित उत्तर प्रदेश में PDA समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ रहा है।और उत्तर प्रदेश में आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बढ़ गए है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल हो गई है। अभी पाँच दिन पूर्व दिनांक 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को गंभीर चोटें आई, इस घटना के बाद भी अराजक तत्वों पर शासन/प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही किया, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हे सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय गौहर अली खान, रामदरश यादव, सुनील सिंह, अलगू प्रसाद चौहान, जयराम पाण्डेय, आरके बाबू, रामवृक्ष यादव, केडी यादव, सुबोध यादव, अनवारूल हक, इन्दल यादव, आलोक यादव सोनू, श्यामजी विश्वकर्मा, लाल बहादुर यादव, रामनाथ,विनोद यादव चौरसिया, शैलेंद्र यादव, मनीषा पासवान, राजमन यादव, शिवनाथ यादव, अवधेश यादव, राहुल यादव बादल, राम भवन शर्मा, मु. अहमद, रमेश यादव, अखलाक अहमद, अंकिता बाबी, यूसुफ कमाल, सैयद फिरोज अशरफ, शशांक गोस्वामी, चंदू यादव, बालगोविंद चौधरी, अंजू चौहान, प्रिया पाठक, डॉ मालती, गुंजा यादव, शकुन्तला यादव, अरविंद वर्मा, हरिश्चंद्र चौधरी, ब्रह्मदेव सिंह सैथवार, हनुमान कन्नौजिया, राम भरोसे वारसी, सुरेश चंद्र राव, संजय यादव, रियाज अहमद, ऋषिराज यादव, रंगी लाल यादव, गिरजेश यादव, मणिशंकर यादव, अशोक यादव, विजय यादव, श्याम सुंदर चौहान, जोगिंदर माझी, प्रमोद यादव पूर्वांचल, मोबीन खान, शमशेर खान, संतोष दास, शिव शरण यादव, रामू यादव, हरिश्चंद्र यादव मास्टर, मिठाई लाल यादव, ब्रह्मदेव सिंह सैंथवार, बबलू यादव भंडारी, अनिल यादव, राजेंद्र यादव, हरिलाल लोधी, वीरेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप यादव, सत्येंद्र यादव, लालचंद यादव, सूर्यभान यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
