राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने जनपद संतकबीर नगर का किया दौरा।

0

Oplus_16908288

राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने जनपद संतकबीर नगर का किया दौरा।

विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन की दी जानकारी।

मुख्यालय स्थित डाक बंगले पर पत्रकार वार्ता का किया आयोजन।

सन्तकबीर नगर –

दिनांक 10 जनवरी को जनपद संत कबीर नगर के मुख्यालय खलीलाबाद स्थित डाॅक बंगले मे मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद सन्त कबीर नगर प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने आज पत्रकार वार्ता की ।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन की जानकारी देते हुये प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की जमकर तरिफ की ।

उन्होंने कहाँ कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र की लोकप्रिय सरकार ने म मनरेगा की जगह विकसित भारत गारन्टी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल माह दिसम्बर 2025 मे लाकर पास किया । उन्होंने कहाँ कि हमारी जरूरते अलग अलग तरह की थी जो समय के बदलाव के साथ आधुनिक ग्रामीण अर्थव्यवस्था से मेल नही खाती थी । आगे बताया कि कमजोर मॉनीटरिंग एवं अपर्याप्त सत्यापन के कारण पूर्व की सरकारों मे मनरेगा योजना के कई घोटाले सामने आये है । इस लिए यह बदलाव आवश्यक हो गया था। उन्होंने कहां कि इस कानून को लाने के पीछे मोदी सरकार की बड़ी मंशा है कि हर गरीब को रोजगार मिले तथा उसकी गरिमा का सम्मान हो ।

आगे उन्होंने बताया कि गरीब . जनजाति और पिछड़े को रोजगार मिले ताकी यह अधिनियन रामराज्य की स्थापना मे उठाया गया महत्वपूर्ण कदम होगा । इस अधिनियम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में ग्रामीणो के जीवन स्तर में सुधार कर सरकार के खर्च को कोशल सृजन . उच्च गुणवत्ता वाली स्थायी सम्पत्तियों के सृजन और स्थानीय उद्यमों को केन्द्रित करता है ।

उन्होंने कहाँ इस योजना से ग्रामीण विकास को विकसित भारत 2047 के संकल्प से जोड़ा जा सके । इस बिल में नया फंडिंग लागू किया गया है जिसमे केन्द्र और राज्यो का खर्च 60 -40 ‘ (सामान्य राज्यों मे ) 90 :10 (उत्तर पूर्व / पहाड़ी राज्यो में ) तथा केन्द्र शासित प्रदेशों मे 100 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा दिया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि रोजगार आजीविका सुरक्ष सुनिश्चित करना हमारी सरकार का उद्देश्य है ।

इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी एवं घनघटा विधायक गणेश चौहान ,भाजपा जिलाध्यक्षा नीतू सिंह , भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...