रास्ते में पानी और गढ्ढे से राह चलना दुश्वार

रास्ते में पानी और गढ्ढे से राह चलना दुश्वार
मगहर। खलीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बयारा की सड़क पर चलना जोखिम भरा है।हालात यह है कि बयारा तिराहे से मगहर की ओर जाने वाली सड़क में पानी भरा है और बड़े बड़े गढ्ढे हैं। जिसमें बिना बरसात के ही दो फिट पानी लगा है। जिससे आने जाने वालों को कठिनाई हो रही है। इसमें फंसकर बाइक और साइकिल सवार गिर कर घायल भी हो गए हैं।ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण के साथ ही नाली के निर्माण की मांग की है।
नगर पंचायत मगहर जूनियर हाईस्कूल तिराहे से रसूलपुर होते हुए बयारा तिराहे तक जाती है।इस मार्ग पर एक बिल्डिंग मैटेरियल का गोदाम के सामने घरों के नाबदान का गंदा पानी सड़क पर बहता है।जिसके कारण सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिससे पैदल,बाइक और साइकिल सवार राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन इस जलजमाव वाले गढ्ढे में गिर लोग घायल हो चुके हैं।गांव कमलेश कुमार,कक्कू, अजीत आदि ने बताया कि जल निकासी न होने के कारण बिना बरसात के इतना जलजमाव हो गया है। बारिश के मौसम में इस रास्ते से पैदल और दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता लगभग बन्द होने की कगार पर हो जाता है।इस सम्बंध में ग्राम प्रधान पति पूर्व प्रधान छोटे लाल यादव ने बताया कि बयारा तिराहे से मगहर जूनियर हाईस्कूल तिराहे को जोड़ने वाले मार्ग को विधायक निधि से बनाने का टेंडर हो चुका है।सम्भवतः सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्रीय विधायक द्वारा शुरू कराया जाएगा।उसके बाद जल निकासी के लिए नाली निर्माण किया जा सकता है।