रास्ते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

0

रास्ते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

अतिक्रमणकारी के सामने प्रशासन बना मूकदर्शक

रास्ते में अतिक्रमण करने वाले मनबढ़ और ग्रामीणों के बीच तनाव का माहौल,अनहोनी की आशंका

गोरखपुर – सहजनवां तहसील क्षेत्र मेहरूकुंडल में रास्ते की भूमि पर एक मनबढ़ द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करा लेने के विरोध में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान प्रेमचंद यादव ने कहा कि गाटा संख्या 70 भूलेख खतौनी में आबादी दर्ज है। इस भूमि से पूरे गांव के लोगो का पुस्तैनी रास्ता है। वर्तमान समय में एक मनबढ़ सत्ता पक्ष के एक नेता के सहयोग से रास्ते की भूमि में अवैध निर्माण कराकर रास्ते को बंद कर रखा हैं।और रास्ते की जमीन पर पक्का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया हैं।
वहीं शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने भी अवैध कब्जा करने वाला मनबढ़ दबंगई दिखाता रहा। जिससे अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले पाए। लेकिन हो रहे निर्माण कार्य को स्थगित कर रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश देकर चले गये।
इस संदर्भ में एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा की मौके पर नायब तहसीलदार को भेज कर रिपोर्ट मांगी गई है।
प्रदर्शन करने वालो में शिव शंकर,ज्ञानचंद,संदीप,नागेन्द्र प्रसाद,अमरनाथ, संतोष शर्मा रामपलट,सुभाषचंद,अष्टभुजा,चंदन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...