राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर मा0 राज्य एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने टापर बालिकाओं को किया सम्मानित

*राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर मा0 राज्य एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने टापर बालिकाओं को किया सम्मानित।।
*रिपोर्ट :- योगेन्द्र कुमार*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 24 जनवरी 2025- कलेक्ट्रेट सभागार संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश में,माननीया राज्य मंत्री ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम , एवं माननीय विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने संत कबीर नगर जिला के पढ़ाई में टाप 10 में जगह बनाने वाली बच्चियों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सर्टिफिकेट के साथ, पांच – पांच हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया, ज़िले के पंडित शिवगोपाल उपाध्याय इंटर कॉलेज व उदित नारायण चंद्रवंशी इंटर कालेज समेत कई विद्यालयों की बच्चियां जैसे,- कक्षा 10 की, अर्चना, आंचल त्रिपाठी, आराध्या, शिवानी, सलोनी शर्मा, काजल, अनुप्रिया, तथा कक्षा 12 की रुबी, साक्षी, अंशिका, प्रांजल, शिवानी, आदि बच्चियां शामिल रहीं।।