राष्ट्र हित के लिए बना अखण्ड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ

राष्ट्र हित के लिए बना अखण्ड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ
रक्षाबंधन के दिन होगा कार्यकारिणी का गठन-कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर –अखण्ड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय दिनांक 12 जुलाई दिन शनिवार को राष्ट्रीय कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेस वार्ता कर संगठन के विस्तार व उद्देश्यों के बारे मे बताया। कुलदीप पाण्डेय ने कहा अखण्ड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ एक सार्वजानिक ट्रस्ट है। यह अराजनैतिक संगठन के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित है। अखण्ड भारत बनाने,गौ-रक्षा,हिन्दुत्व की रक्षा,सनातन धर्म व हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु कतर्व्य एवं निष्ठापूर्वक अग्रसर रहेगा। हिन्दू एकता को समाज में स्थापित करेगा। समाज में पनप रही राष्ट्र स्तर पर कुरीतियों के शमन व हिन्दू जनमानस पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई लड़ेगा। धर्मान्तरण पर रोक लगाने हेतु हिन्दू समाज को एकजूट कर अखण्ड भारत निर्माण व राष्ट्र निर्माण में सहभागिता प्रदान करने में महासंघ सदैव सबकी आवाज बनेगा। यह संगठन देश के सभी सनातनीयों को एक साथ मंच पर लाने और एक ही सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के तहत एकीकृत करने का प्रयास करेगा जिसे हिन्दू राष्ट्र कहा जाता है। पाण्डेय जी ने संगठन विस्तार पर कहा की यह संगठन राष्ट्र स्तर पर सभी राज्यों से सनातन हिन्दू भाइयों को जोड़ने का कार्य कर रही है। संगठन के प्रति बहुत से लोगो के झुकाव को देखते हुए अगले माह 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन संगठन के राष्ट्रीय, विभिन्न प्रदेशों,जिलों, मण्डलों तथा महानगर स्तर पर संयोजक, प्रभारी, अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्याक्ष, सचिव, उपसचिव,मंत्री,प्रचारक, मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता,सलाहकार, कार्यालय प्रभारी के साथ ही सनातन की रक्षा के लिए युवा प्रकोष्ठ, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ, मातृशक्ति प्रकोष्ठ, व महानगर के विभिन्न मण्डलों व वार्डों मे हिन्दू सेवकों को जोड़कर पदभार ग्रहण कराया जायेगा। हिन्दू सनातन प्रेमी संगठन से जुड़कर एकता दिखाते हुए देश को मजबूत बनाने मे आगे आकर सहयोग करें।