राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिये गये निर्देश
बहराइच 11 अक्टूबर। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द के साथ परीक्षा केन्द्रों स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज का निरीक्षण कर परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी की स्थिति, फ्रिस्किंग प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था, कंट्रोल रूम की सक्रियता, प्रवेश एवं निकास मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए केडीसी के केन्द्र व्यस्थापक प्राचार्य प्रो. विनय सक्सेना व गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जसवन्त सिंह को निर्देशित किया गया कि परीक्षा की शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया लाय। परीक्षा हेतु निर्धारित समयसारिणी का कड़ाई के साथ अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाय। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों, परीक्षा के दौरान उन्हें शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केन्द्रों में से 10 परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-ए, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चैराहा, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-बी, राजकीय पॉलीटेक्निक, मोहम्मदपुर, नानपारा रोड बहराइच, महाराजा सुहेल देव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच पर 384-384 तथा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय 480 कुल 4320 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जनपद में 12 अक्टूबर 2025 को (दो पालियों/सत्रों पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे) तक परीक्षा सम्पन्न होगी।