राज्य महिला आयोग की सदस्या और कैबिनेट मंत्री को फोन पर मिला जान से मारने की धमकी।

राज्य महिला आयोग की सदस्या और कैबिनेट मंत्री को फोन पर मिला जान से मारने की धमकी।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
सन्तकबीर नगर –
जनपद सन्तकबीर नगर में एक युवक द्वारा कैबिनेट राज्य महिला आयोग की सदस्या और राज्य महिला आयोग की सदस्या को फोन कर जानमाल की धमकी दी है। आपको बताते चले कि राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी गौतम तथा कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद को फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष निषाद बताया जा रहा है जो निषाद पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नन्दिनी निषाद की तहरीर पर आरोपी युवकमनीष निषाद के ख़िलाफ़ मेंहदावल थाने में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मीडिया को बताया कि मेहदवाल पुलिस द्वारा मनीष निषाद के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा !