राजकीय आश्रम प़द्धति विद्यालय रिसिया में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री अभ्युदय अभिनन्दन समारोह

राजकीय आश्रम प़द्धति विद्यालय रिसिया में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री अभ्युदय अभिनन्दन समारोह
मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 01 जुलाई। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया बहराइच में आयोजित मुख्यमंत्री अभ्युदय अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए गत वर्ष में चयनित अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा चालू वर्ष में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र, चयन पत्र वितरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायंे और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जीरो पावर्टी के अंतर्गत लाभान्वित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने समाज को ज्ञान की दिशा और सामाजिक व्यवस्था को सुधारने वाले गौतम बुद्ध जी के उपदेशों और उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों का मात्र धार्मिक क्षेत्र में ही नहीं अपितु कला, साहित्य, दर्शन और सामाजिक सुधारों में भी महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के अन्त में सीडीओ ने मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के उपरान्त विधायक श्री सिंह ने विद्यालय परिसर में ज्ञान व धार्मिक मान्यता के साथ पूजन किये जाने और सबसे अधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पीपल के पौधे का रोपण किया गया।