राजकीय आईटीआई में 14 जुलाई को आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला

राजकीय आईटीआई में 14 जुलाई को आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला
15 जुलाई को मनाया जायेगा विश्व युवा कौशल दिवस
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव
बहराइच 11 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नानपारा रोड बहराइच के परिसर में 14 जुलाई, 2025 को वृहद रोजगार मेला एवं विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2025 को वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 02 दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच को नोडल अधिकारी तथा जिला सेवायोजन अधिकारी बहराइच को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले वृहद रोज़गार में बड़ी संख्या में नियोक्ता कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग कर पात्र अभ्यर्थियों के चयन किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक युवक-युवतियों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।