राजभवन में 07 से 09 फरवरी तक आयोजित होगी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

राजभवन में 07 से 09 फरवरी तक आयोजित होगी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी
आनलाइन पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकेंगे कृषक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 29 जनवरी। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी राजभवन प्रांगण, लखनऊ में 07 से 09 फरवरी 2025 को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के इच्छुक कृषक अपने फल, शाकभाजी एवं पुष्प के उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने हेतु बेवसाइट यूपीफ्लावरशोएलकेओ डाट कॉम पर पंजीकरण कराकर शुल्क आनलाइन शुल्क जमा करने के पश्चात प्रविष्टि कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। श्री चौधरी ने बताया कि पुरस्कार हेतु प्रदर्शनी का निरीक्षण 06 फरवरी 2025 को मध्यान्ह 12ः00 बजे किया जायेगा। कृषकों को 06 फरवरी 06 फरवरी 2025 को प्रातः बजे तक प्रविष्टियां निर्दिष्ट स्थान लगानी होंगी। श्री चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनी हेतु दिशा-निर्देश एवं श्रेणी आदि से सम्बन्धित सहायता के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच के कार्यालय अथवा योजना प्रभारी पंकज वर्मा के मो.न. 9455108000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।