राहगीरों से अभद्रता कर रहे आटो चालक को पुलिस ने दबोचा

राहगीरों से अभद्रता कर रहे आटो चालक को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे किया पेश
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच
थाना रिसिया यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति की टीम ने अलिया बुलबुल से एक रिक्शा चालक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रही है।
थाना रिसिया अंतर्गत बहराइच-नानपारा मार्ग के अलिया बुलबुल चौराहे पर रविवार की शाम थाना कोतवाली देहात के गडिरियनपुरवा कटहा निवासी आटो चालक सुंदर लाल पुत्र धनपति आटो खड़ी कर उधर से निकल रहे लोगो व महिलाओं से बत्तमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था काफी देर तक वह हंगामा करता रहा। लोगो ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो उन से उलझ गया अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आया, इस पर लोगो ने रिसिया थाने पर सूचना दी। सूचना मिलने पर मिशन शक्ति की टीम मे शामिल थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय, उप निरीक्षक पन्नालाल गौड, महिला उप निरीक्षक कोमल कश्यप, हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव, दुर्ग विजय की टीम ने उसे धर दबोचा। उसके बाद भी वह हंगामा करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया। इस संबंध मे थाना प्रभारी श्री पाण्डेय ने बताया की आटो चालक काफी देर से हंगामा कर रहा था सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।