पूरे प्रदेश में धीमा हुआ मानूसन, अगले तीन दिन तक कहीं बारिश की चेतावनी नहीं !

Oplus_16908288
पूरे प्रदेश में धीमा हुआ मानूसन, अगले तीन दिन तक कहीं बारिश की चेतावनी नहीं !
उत्तर प्रदेश –
उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों में तराई और दक्षिणी हिस्से में बारिश के बाद एक बार फिर से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। बीते दो दिनों में पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही तो रही, लेकिन कहीं-कहीं मामूली फुहारों के अलावा लोग अच्छी बारिश का इंतजार ही करते रहे। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के लोगों को छिटपुट बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 25 जुलाई के बाद फिर से मानसून की सक्रियता देखने को मिल सकती है। सोमवार को वाराणसी, बस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर आदि हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली।