पुलिस व नगरपंचायत की संयुक्त कार्रवाई में हटाया गया अतिक्रमण

पुलिस व नगरपंचायत की संयुक्त कार्रवाई में हटाया गया अतिक्रमण
धनघटा- संतकबीर नगर ।-नगर पंचायत हैंसर धनघटा व धनघटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया गया। धनघटा चौराहे पर हुए अतिक्रमण के चलते आये दिन जाम से आवागमन बाधित हो रहा था। धनघटा चौराहे पर जाम हटाने के लिए पुलिस को जूझना पड़ता है। चौराहे पर नाला व फुटपाथ पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले कई दिनों से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया जा रहा था। लेकिन इसका कोई असर होता न देख ईओ धीरज सिंह व प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र के नेतृत्त्व में जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस बीच व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
धनघटा चौराहे पर फोर लेन के रूप में परिवर्तित राम जानकी मार्ग के दोनों किनारों पर स्थित नाले व फुटपाथ पर स्थानीय व्यापारियों ने खूंटा, डंडा, बोर्ड व अन्य सामान रखकर कब्जा जमा रखा था। जिसमे सबसे अधिक फल व सब्जी के दुकानदारो ने चौराहे पर फुटपाथ पर अतिक्रमण किया था। चौराहे पर अनेक दुकानदारों ने फुटपाथ पर बोर्ड लगा दिया। जिससे चौराहे पर लगभग प्रतिदिन जाम की स्थित बन रही थी। वही दूसरी तरफ बेतरतीब खड़ी टैक्सियों से भी जाम की समस्या थी। नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ दिन पूर्व चेतावनी जारी किया। लेकिन अतिक्रमण जस का तस बना रहा। गुरुवार को नगर अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह व प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र के नेतृत्त्व में संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली द्वारा चौराहे पर लगे पोस्टर, साइन बोर्ड, पन्नी, बांस बल्ली, आदि को उखाड़ कर फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद थी।
– टैक्सी स्टैंड न होने के कारण लगता जाम
धनघटा चौराहे पर सड़क पटरी पर वाहनों के पार्किंग की वजह से राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कस्बे में ऑटो स्टैंड न होना है। लोग अपने वाहन सड़क के फुटपाथ पर खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़कों पर बेवजह जाम की स्थिति बनी रहती है।