पुलिस ने विशेष अभियान चला कर चार वारंटियों को धर दबोचा
पुलिस ने विशेष अभियान चला कर चार वारंटियों को धर दबोचा
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच
थाना रिसिया की पुलिस ने विभिन्न मामलों में आरोपितचार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता पाई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध रिसिया थाने पर मामले पंजीकृत हैं।
थाना रिसिया की पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों की गिरफ्तारकरने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राजू पुत्र श्रीराम निवासी मकोलिया, पप्पू पुत्र गोबरे, छोट्टन पुत्र गोबरे निवासी बुद्धापुरवा बगंलाचक, गोवर्धन पुत्र भगौती नि0 कारीजोत के रूप में हुई है । थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि सभी आरोपियों की धड पकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष मदन लाल, उ0 नि0 कन्हैया दीक्षित, उ0 नि0 हेमंत यादव, उ0 नि0 ज्ञानेंद्र प्रकाश, हे0 का0 सुनील नायक, हे0 का0 रणधीर सिंह, हे0 का0 संदीप दूबे, हे0 का0 वासुदेव, का0 महावीर पाल सहित शामिल रहे।
