पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग आभियान

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग आभियान
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद सहयोगी सफीउल्लाह खान बहराइच
आज का भारत लाइव
बहराइच शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर पुलिस द्वारा 02 पहिया वाहनो का सघन चेकिंग चलाया जा रहा है।
समय समय पर कोतवाली शहर के अंतर्गत तिकोनी बाग चौराहे के शहरी थानान्तर्गत सीमा पर चौकी चौक घंटाघर के इंचार्ज शिवम त्रिपाठी व अभिलाख सिंह चौकी रोडवेज, चौकी कानूनगोपूरा कोतवाली नगर के तमाम पुलिस बल द्वारा वाहनो का सघन चेकिंग कर बिना हेल्मेट, वाहनो अधिक सवारी व पाये गये अधूरे पेपर के चेकिंग कर नियमतः चालान किया गया।