पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त
संत कबीर नगर- आज दिनांक 30 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह की उपस्थिति में मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत समयमाता मन्दिर से मेहदावल बाईपास चौराहा व मैलानी तक पैदल गश्त किया गया ।
पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये ।
गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।