पुलिस अधीक्षक द्वारा पिंक बूथों के संबंध में नामित काउंसलर व पिंक बूथ पर नियुक्त महिला अधिकारी/कर्मचारीगण की आयोजित किया गया गोष्ठी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पिंक बूथों के संबंध में नामित काउंसलर व पिंक बूथ पर नियुक्त महिला अधिकारी/कर्मचारीगण की आयोजित किया गया गोष्ठी।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 12 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीनाके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान की उपस्थिति में सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स संतकबीरनगर में मिशन शक्ति के तहत सर्किल स्तर पर स्थापित पिंक बूथों पर नामित काउंसलरों व नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गयी । महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने, कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने एवं महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के प्रकरणों का निस्तारण किए जाने हेतु सर्किल स्तर पर पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है । गोष्ठी के दौरान सर्किल खलीलाबाद अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर डा0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी (प्राचार्य प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद), श्रीमती सुनीता गौतम (प्रवक्ता गृह विज्ञान, शिवशंकर चतुर्वेदी स्ना0महाविद्यालय, टुंगपार थाना महुली), सर्किल मेंहदावल अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर श्रीमती तारा राय(सामाजिक कार्यकर्ता थाना बेलहरकला), श्री नवल किशोर त्रिपाठी(रिटायर्ड अध्यापक बखिरा), श्री सी0पी0 श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता), सर्किल धनघटा अन्तर्गत गठित पिंक बूथ पर नामित काउंसलर श्री अवध नारायण मिश्र(से0नि0 प्रवक्ता आदर्श इण्टर कालेज, धनघटा), डा0 आकांक्षा श्रीवास्तव (प्रबन्धक बाल विद्यालय प्रसादपुर, धनघटा) व म0उ0नि0 शिखा गुप्ता, उ0नि0 श्री संजय सिंह, म0उ0नि0 अंजली सरोज, उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद, म0उ0नि0 आरती पाण्डेय, उ0नि0 श्री तूफानी यादव सहित अन्य महिला पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।