पुलिस अधीक्षक द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2” के तहत किया गया वृक्षारोपण।

0

पुलिस अधीक्षक द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0” के तहत किया गया वृक्षारोपण ।

“एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0” के तहत हरा-भरा हुआ पुलिस लाईन परिसर ।

संत कबीर नगर- आज दिनांक 09जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2.0 के तहत वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।
जनपद के सभी थानों व चौकियों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण द्वारा भी अपने-अपने परिसर में फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अत्यावश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसे लगाकर उसका पालन-पोषण करना हमारा नैतिक दायित्व है।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाले समय में जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन अभय नाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझापीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...