प्रयागराज में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के मद्देनजर विश्व हिंदू महासंघ ने की आवश्यक बैठक

0

प्रयागराज में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के मद्देनजर विश्व हिंदू महासंघ ने की आवश्यक बैठक !

संत कबीर नगर-आगामी 29, 30 एवम 01 दिसंबर को प्रयागराज के संगम तट पर होने वाले विश्व हिंदू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन के मद्देनजर आज विश्व हिंदू महासंघ एवम उसके सभी अनुषांगिक संगठनों की बैठक होटल शिवाय , खलीलाबाद में आयोजित हुई । उक्त बैठक में गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष डाक्टर मयंक राय ने अपनी जिला टीम घोषित किया , जिसमें श्री प्रहलाद चौधरी जी को गौरक्षा प्रकोष्ठ संत कबीर नगर मंडल प्रभारी, वीरेंद्र प्रताप वर्मा को जिला मंत्री गौरक्षा प्रकोष्ठ, मारकंडे प्रसाद सिंह एवम गणेश कुमार कन्नौजिया को जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ,प्रदीप गौंड को जिला मंत्री गौरक्षा प्रकोष्ठ,राहुल चौधरी को जिला उपाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ ,लवकुश पांडे को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया । इनके मनोनयन पर विशिष्ट अतिथि श्री श्याम नारायण तिवारी , मंडल प्रभारी , गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ , बस्ती मंडल ने अंगवस्त्र पहनाकर उक्त लोगों को सम्मानित किया । इसी तरह मातृशक्ति प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रहरि जी ने श्रीमती आशा गुप्ता को मातृशक्ति प्रकोष्ठ , जिला उपाध्यक्ष ,संत कबीर नगर श्रीमती कुसुम देवी को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया । इनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ,संत कबीर नगर श्री दिनेश चौबे जी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । उक्त बैठक में विहिम के सभी पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रयागराज अधिवेशन में शामिल होने का निर्णय लिया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री दिनेश चौबे, संचालन जिला महामंत्री सोनू गुप्त ने किया । उक्त बैठक में विशिष्ट अतिथि श्री श्याम नारायण तिवारी , मंडल प्रभारी , गौरक्षा प्रकोष्ठ , बस्ती मंडल रहे तथा उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष विहिम श्री दिनेश चौबे, जिला महामंत्री श्री सोनू गुप्त, जिला संगठन महामंत्री श्री संजय चौहान,जिला उपाध्यक्ष श्री जयहिंद प्रजापति, जिला मंत्री श्री अजय कन्नौजिया ,जिला कोषाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, खलीलाबाद तहसील अध्यक्ष संदीप अग्रहरि तथा गौरक्षा जिलाध्यक्ष डाक्टर मयंक राय, गौरक्षा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र भारती , गौरक्षा , गौरक्षा बस्ती मंडल प्रभारी , श्याम नारायण तिवारी ,बस्ती मंडल सह प्रभारी श्री ज्ञान जायसवाल ,मातृशक्ति प्रकोष्ठ, श्रीमती शिखा अग्रहरि , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता , जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती कुसुम देवी सहित तमाम पदाधिकारी जन मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट- पवन कुमार भारती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...