प्रधान पुत्र को सरेआम दंबगों ने दौड़ाकर मारी गोली।

Oplus_16908288
मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखाते दबंग।
शाम 6 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा तिघरा ब्लॉक।
ग्राम प्रधान पुत्र को सरेआम दंबगों ने दौड़ाकर मारी गोली।
गोली लगने से प्रधान पुत्र हुआ घायल।
दंबगों द्वारा कई राउंड चलाई गई गोलियां।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संतकबीर नगर-
दिनांक 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार को बघौली ब्लाक मुख्यालय पर शाम लगभग 6 बजे ग्राम पंचायत करैली के प्रधान पुत्र को चार – पांच हमलावरों ने एक सप्ताह पूर्व हुए मामूली विवाद के कारण दौड़ाकर गोली मार दिया । जिससे प्रधान पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये । देर शाम हुयी फायरिंग से इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान पुत्र को इलाज हेतु सीएचसी मेंहदावल भेजवाया और मामले की जांच में जुट गयी । घटना से क्षेत्र के प्रधानों में रोष व्याप्त है ।
दी गयी तहरीर में देवेंद्र यादव पुत्र विद्याधर यादव साकिन करैली थाना बखिरा ने कहा है कि वह बुधवार को शाम लगभग 6 बजे तिघरा स्थित ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत के कार्य से आया था ।आरोप है कि तभी वहां चार पांच हमलावर उसे गाली गुप्ता देते हुए घेर लिये और बुरी तरह से मारने लगे तथा जान से मारने की नीयत से कट्टा (पिस्टल) से चार गोलियां मारी व बाकी ने हवाई फायर किया ।
घटना से उसे कई जगह गंभीर चोटें आयी है । पीड़ित प्रधान पुत्र ने आगे कहा है कि पूर्व में भी उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था ।
ये लोग आये दिन उसकी घेराबंदी करते हैं ।
आगे बताया है कि शोर सुनकर ब्लाक के अंदर से उसके चाचा विजय यादव उसे बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन्हे भी असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया और हमलावर फरार हो गये ।
सूचना पाकर मौके पर सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह , थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गये ।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रधान पुत्र को ईलाज हेतु सीएचसी मेंहदावल भेजवाया । बाद सीएचसी मेंहदावल जिला अस्पताल खलीलाबाद के लिए रेफर किया ।
सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जो आरोपी है उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके ऊपर विधि कार्रवाई की जाएगी। बाकी प्रधान पुत्र का इलाज चल रहा है इस कृत्य घटना को लेकर प्रधान संघ काफी आक्रोशित है प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि ऐसे आरोपियों को कतई ना बक्सा जाए ,उन्हें सजा अवश्य मिलनी चाहिए।