प्रधान पुत्र के ऊपर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Oplus_16908288
प्रधान पुत्र के ऊपर जानलेवा हमले का पुलिस ने किया पर्दाफाश ।
घटना में लिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
हमलावर पुलिस से बचने के लिए बदलते रहे ठिकाना।
पुलिस ने एक अदद पिस्टल 32बोर व एक अदद कारतूस 32 बोर के साथ किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य ।
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रधान पुत्र पर हुए हमलों को लेकर आज बखिरा पुलिस और एस0ओ0जी0 द्वारा कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले की दिनाँक 16 जुलाई 2025 को वादी देवेन्द्र यादव पुत्र विद्याधर यादव निवासी करैली थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनाँक 16 जुलाई 2025 को जब वादी तिघरा ब्लाक पर थे उसी समय शिवम पाठक उर्फ बंटी पाठक पुत्र सतीश चंद्र पाठक उर्फ मोनू निवासी सिटीकर थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर तथा अमन पाल पुत्र रामानंद पाल निवासी लखनपार थाना महुली जनपद संत कबीर नगर तथा अन्य अपने साथियों के साथ मिलकर वादी को गाली देने लगे व मार – पीट करते हुए जान से मारने की नीयत से पिस्टल से वादी के उपर कई फायर किया । जिससे एक गोली उसके हाथ में लगी तथा दूसरी गोली उसके चेहरे को रगड़ते हुए गुजरी जिससे उसका चेहरा जल गया। मारपीट के दौरान पिस्तौल की बाढ़ से उसके सर पर भी वार किया गया जिससे कि उसका कर भी फट गया ।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 273/2025 धारा 191(2), 191(3), 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन पर, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बखिरा पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 27 जुलाई 2025 को हत्या के प्रयास के मामलें में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त नाम पता 1. शिवम पाठक उर्फ बन्टी पाठक पुत्र सतीश चन्द्र पाठक उर्फ मोनू निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 2. अमन पाल पुत्र रामानन्द पाल निवासी लखनापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को बरदहिया बाजार अंगारा रेस्टोरेंट के पास रिषभ सिंह के मकान से 01 अदद अवैध पिस्टल, 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
घटना में प्रयुक्त 01 अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर ।
01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
पूछताछ करने पर बंटी पाठक उर्फ शिवम ने बताया कि करीब एक महीने पहले सौरभ मिश्रा निवासी समदहा की देवेन्द्र यादव पुत्र विद्याधर यादव निवासी करैली थाना बखिरा से कहासुनी हो गयी थी। जिस पर मैने भी देवेन्द्र यादव से कहासुनी की थी, इस घटना के बाद देवेन्द्र यादव ने मुझे एक दिन बघौली चौराहे पर भला – बुरा कहा गया था ।जिससे आवेशित होकर मैने दिनाँक 16.07.2025 शाम को अपने साथी अमन पाल व अन्य के साथ मिलकर देवेन्द्र यादव पर बघौली ब्लाक के गेट के पास फायर किए थे। लेकिन वह बच गया । अभियुक्त अमन ने पूछताछ करने पर बताया कि बंटी पाठक मेरा दोस्त है । उसी के कहने पर मै घटना में शामिल हुआ था ।
अभियुक्त अमन पाल का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 471/22 धारा 147/148/323/427/452/504/506 भादवि थाना महुली संतकबीरनगर ।
2.मु0अ0सं0 273/2025 धारा 191(2)/191(3)/109/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 आदित्य यादव, का0 संजय यादव थाना बखिरा संतकबीरनगर ।
हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्र, का0 दीपक सिंह, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम कुमार सिंह, का0 अरुण हलवाई, का0 विवेक मिश्र एसओजी/स्वाट टीम संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।