प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिले को मिला रू. 20 लाख का पुरस्कार

प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिले को मिला रू. 20 लाख का पुरस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 24 अप्रैल। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से असंतृप्त व्यक्तियों का संतृप्तीकरण, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समुदाय की सहभागिता के साथ अभिनव पहल के तौर पर जिले में संचालित किये गये ‘‘सेवा से संतृप्तीकरण अभियान’’् के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा आकांक्षी जनपद बहराइच के चर्तुमुखी विकास के लिए निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने पर 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली जिलाधिकारी मोनिका रानी को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ-साथ जनपद बहराइच के विकास के लिए रू. 20 लाख की धनराशि भी प्राप्त हुई है।