प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 17 सितम्बर। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित धरना स्थल पर सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया/2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को भव्य चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डीएम ने मा. प्रधानमंत्री के विजन और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए इसे सराहनीय पहल बताया। उन्होंने आमजन व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहाँ नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।