प्रधान द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी।

0

प्रधान द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी।

👉 पीड़ित ने लगाई डी0 एम0 से न्याय की गुहार।

आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को पीड़िता हारूनननिशा पत्नी पीर मोहम्मद साकिन डिहवा बाजार जखौती ग्राम सभा ददरबार तहसील धनघटा संत कबीर नगर ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी महोदय को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके तहत पीड़िता का मकान डीह आबादी में बना है वहां पर पिछले चार पीड़ियो से पीड़िता का परिवार निवास कर रहा है तथा पीड़िता के नाम से घरौनी भी बना है परंतु इसी ग्राम सभा के प्रधान विजय कुमार पुत्र दयाशंकर ने पीड़िता के बहन से फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लिया है, जिसके संबंध में पीड़िता ने 2021 में सिविल न्यायालय संत कबीर नगर में हरिनूननिशा बनाम नसीबुन निशा का मुकदमा विचाराधीन है इसके बावजूद भी दिनांक 14 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 12:00 ग्राम प्रधान सहित 40 से 50 लोगों ने लाठी डंडों तथा खंती के साथ पीड़िता के घर पर धावा बोल दिया उसे समय पीड़िता के घर पर पीड़िता की बच्ची तथा उसके बच्चे मौजूद थे ग्राम प्रधान तथा उसका भाई संतोष, बिरजू पुत्रगण दयाशंकर, विनय पुत्र संतोष एवं प्रधान की माता तथा अन्य अज्ञात लोग पीड़िता के पुत्री तथा उनके बच्चों को मारने पीटने लगे तथा ग्राम प्रधान अपना लाइसेंसी रिवाल्वर से मकान खाली न करने पर पूरे परिवार को जान से मार कर खत्म कर देने की धमकी देते हुए चला गया। उस दिन पीड़िता अपने पति के साथ एसडीएम धनघटा को लिखित प्रार्थना पत्र देने गई थी, इस मारपीट की घटना के संबंध में कई प्रार्थना पत्र तहसील एवं धनघटा थाना को दिया गया, लेकिन आज तक प्रशासन के तरफ से विपक्षियों के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना कोई प्रशासन द्वारा कोई जांच की गई, जिससे विपक्षियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं पीड़िता का परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...