प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

0

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

कटान प्रभावित लोगों को वितरित किया खाद्यान्न किट

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच 07 अगस्त। जनपद में हो रही वर्षा के फलस्वरूप नदियों के जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जलभराव व बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाने के दृष्टिगत प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लिया। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री श्री शाही ने घाघराघाट स्थित केन्द्रीय जल आयोग के गेज स्टेशन पहुंचकर नदियों के जल स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा ने प्रभारी मंत्री को नदियों के रूझान, जल स्तर एवं वाटर डिस्चार्ज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
गेज स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त प्रभारी मंत्री श्री शाही ने घाघराघाट स्थित बाढ़ चौकी व चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। बाढ़ चौकी पर मौजूद ग्रामवासियों से संवाद करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र व प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर सहित पूर्वान्चल के अन्य ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होते ही मा. मुख्यमंत्री जी ने कमान संभाल ली। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिया गया है कि तत्काल सभी एहतियाती कदम उठायें तथा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता प्रदान की जाये।
प्रभारी मंत्री श्री शाही ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भारत सरकार व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर किसी भी दैवीय आपदा के समय पीड़ित का दुख दर्द बांटने में भी पीछे नहीं है। श्री शाही ने कहा कि पीड़ित परिवारों का कुशल क्षेम जानने तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आया हूॅ।
घाघराघाट बाढ़ चौकी के निरीक्षण के उपरान्त मा. प्रभारी मंत्री श्री शाही ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पूरे सीताराम में स्थापित बाढ़ शरणालय पहुंचकर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, डीएम व अन्य के साथ कटान प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने ग्रामवासियों से कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिये योगी सरकार अत्यन्त संवेदनशील है तथा कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुये प्रभावित लोगों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। श्री शाही ने साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों का दुरूस्तीकरण भी कराये जाने के निर्देश दिये ताकि जिससे आवागमन में असुविधा न हो। इस अवसर पर डीएम, एसपी, सीडीओ, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम राम दयाल, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भईया, पार्टी पदाधिकारी रामनाथ जायसवाल, संजय त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, राहुल राय, अरूणेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...