पोषण स्वास्थ्य एवं लैंगिक अपराध के प्रति छात्र हुए जागरूक !

पोषण स्वास्थ्य एवं लैंगिक अपराध के प्रति छात्र हुए जागरूक !
मगहर। संतकबीर नगर –
संतकबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर में बुधवार को प्रधानाचार्य डा. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कबीर सूफी फाउंडेशन द्वारा बाल अधिकार स्वास्थ्य पोषण विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में कबीर सूफी फाउंडेशन की परियोजना बाल अधिकार स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत बच्चों को पोषण स्वास्थ्य एवं लैंगिक अपराध के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही हेतु बच्चों को जेंडर सेंसटाइजेशन शारीरिक बदलाव के प्रति सहजता एवं इंटरनेट सेफ्टी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
बतौर मुख्य अतिथि काउंसलर अस्मिता त्रिपाठी ने बच्चों के साथ चर्चा के दौरान जेंडर सेंसटाइजेशन जैसे कुछ विषयों को बहुत ही सहजता से बच्चों को सझाने का कार्य किया।बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. अजय कुमार पांडेय ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ ही अपने आस-पास हो रही अप्रिय घटनाओं के प्रति भी सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने बच्चियों को विशेष कर सतर्क रहने की बात कही। घरेलू हिंसा तथा लैंगिक अपराधों के प्रति सतर्क रहने एवं इससे संबंधित कानून एवं सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार में भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य डा. राकेश सिंह ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। बच्चे ही देश के उज्जवल भविष्य होते हैं। जिन्हें कर्तब्यनिष्ठ होने के साथ ही अनुशासित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि रास्ते में आते जाते समय सतर्क रहें। अगर कोई बात होतो निडर होकर बतायें। सरकार भी बच्चियों के सेफ्टी के लिये तमाम कार्यक्रम चलाकर जागरूक करने का प्रयास करती रहती है। पुलिस भी इसके प्रति सतर्क रहती है। कहीं कोई अपराध होते देखें या आशंका हो तो तत्काल अपने गुरुओं, अभिभावकों को जरूर सूचित करें। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक भी उपस्थित रहे बच्चों को स्वास्थ्य पोषण एवं घरेलू हिंसा तथा लैंगिक अपराधों के प्रति सतर्क रहें। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. राकेश सिंह, डॉ अजय कुमार पांडेय, प्रमिला पांडेय, राजेश कुमार चंद, वीरेंद्र यादव, रामकुंवर मौर्य, सत्येन्द्र यादव, गौरव यादव, दिनेश कुमार, मोहम्मद दीन, सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी, रामकुमार वर्मा, बृजलाल,संतोष कुमार,महेश्वर सिंह, सिद्धराज, पप्पू यादव, रमाकांत उपाध्याय, नागेंद कुमार आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।