पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे द्वारा पंजाबी स्पाइसी कैफे फीता काट कर किया गया शुभारंभ।

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे द्वारा पंजाबी स्पाइसी कैफे फीता काट कर किया गया शुभारंभ।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ विजय चौबे के द्वारा खलीलाबाद बाईपास स्थित पंजाबी स्पाइसी कैफे का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश के युवाओं में स्वरोजगार की भावना जागृत हो रही है। जिससे युवा वर्ग अपने आप में आत्मनिर्भर हो सकेगा।
वहीं पर पंजाबी स्पाइसी कैफे के मलिक मोहम्मद कैफ ने बताया कि हम अपने ग्राहकों को उचित से उचित सुविधा देने का प्रयास करेंगे तथा कैफे के अंदर पूरी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा और ग्राहकों को शुद्ध समान उचित मूल्य पर प्रदान किया जाएगा।
हमारे यहां बाहरी कारीगरों के द्वारा सामान को तैयार कर ग्राहकों को पेश किया जाएगा।