पूर्व सभासद जफरे आलम को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व सभासद जफरे आलम को दी गई श्रद्धांजलि
मगहर। संतकबीर नगर-नगर पंचायत मगहर के पूर्व सभासद जफरे आलम उर्फ गुड्डू 52वर्ष के असामयिक निधन पर बुधवार को अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व चेयरमैन, सभासदों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा।
चेयरमैन प्रतिनिधि/पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी ने खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुये कहा कि पूर्व सभासद जफरे आलम उर्फ गुड्डू एक नेक दिल और ईमानदार इंसान थे। जो अपने कार्य काल के दौरान पूरे कमेटी के प्रिय भी रहे। उनके असामयिक मृत्यु से नगर पंचायत की अपूर्णनीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है। अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय जफर आलम उर्फ गुड्डू के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। जो व्यक्तित्व के धनी थे। यही कारण है कि नगर में काफी लोकप्रिय रहे है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके असमय चले जाने का सभी को गम है। सभासद अवधेश सिंह ने कहा कि पूर्व सभासद स्वर्गीय जफर आलम उर्फ गुड्डू मृदभाषी, सरल स्वभाव के कारण पूरे कस्बे के नागरिकों, सभासदों और कर्मचारियों से अच्छे सम्बन्ध रहे हैं। ईश्वर दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।
श्रद्धांजलि देने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी, ईओ वैभव सिंह, सभासद अवधेश सिंह, मेंहदी हसन, कृष्ण चन्द्र सैनी, अमीरुद्दीन कादिरी, अहमद आलम जेई, मोहम्मद असअद अंसारी, रईस आलम, अब्दुल कलाम, आतिफ ओवैद, भोलू पासवान, सुहेल अख्तर, अहमद अली, लिपिक संजय दूबे, अशोक सिंह, विशाल सिंह, दिनेश गोस्वामी, अशोक कन्नौजिया, बैजनाथ वर्मा, आलोक कुमार, प्रदीप पासवान, अजय सिंह वर्मा, राम किशुन पासवान, विशाल वर्मा, राम जतन पासवान, अतुल श्रीवास्तव, विकास वर्मा, शहबाज खान आदि लोग शामिल रहे।