रिसिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार ।

Oplus_16777216
रिसिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार ।
चेकिंग के दौरान पकड़े गये तीन शातिर अपराधी ।
एक दर्जन बाइक बरामद, विभिन्न थानों मे दर्ज थे कई मुकदमे ।
रिपोर्ट दिलशाद अहमद ।
बहराइच।
रिसिया पुलिस व एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर 12 चोरी मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त कट्टा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद हुई। गिरफ्तार किये अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों मे कई मामले भी दर्ज थे।
थाना रिसिया अंतर्गत बलदानपुरवा मोड़ पर बीती रात चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान दो बाईक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने दोनो बाईक पर बैठे युवकों से पूछताछ किया, इस दौरान पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर पर अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुआ। तीनो अभियुक्तों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिल ग्राम गोदनी बसाही स्थित एक बंद भठ्ठे बरामद किया गया था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों मे कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस की ओर से पूर्व मे अभियुक्तों पर ईनाम भी रखा गया था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान शिवम पाठक पुत्र अमरीश पाठक पंडितपुरवा कोदही थाना बौंडी, शहादत अली पुत्र शाहिद अली निवासी डिहवा शेर बहादुर सिंह थाना कैसरगंज व नासिर पुत्र नूरूलहसन निवासी जैता बाजार थाना बौंडी के रूप मे की गई। अभियुक्त नासिर वर्तमान मे राम जानकी नगर इंदिरा नगर लखनऊ मे रहता था। गिरफ्तार करने वाली टीम मे रिसिया थाना प्रभारी मदनलाल, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह, उप निरीक्षक अमितेंद्र सिंह, हेमंत यादव, कन्हैया दीक्षित, सर्व जीत गुप्ता, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह, धर्म देव, वासुदेव, विजय कुमार, विशाल सिंह, राहुल सिंह, अजय यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव आदि शामिल रहे।