पोल से टकराई मोटरसाइकिल,चालक की हुई मौत

पोल से टकराई मोटरसाइकिल,चालक की हुई मौत
गोरखपुर-सहजनवां थाना क्षेत्र के सेहुड़ा निवासी अच्छे लाल पुत्र लालजी उम्र 25 वर्ष घर से कहीं जा रहे थे ,भरपही मोड पर मोटरसाइकिल पोल से टकरा गई जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अच्छे लाल पुत्र लालजी की उम्र लगभग 25 वर्ष थी निवासी ग्राम सेहुड़ा थाना सहजनवा का रहने वाला हैं । दिन शनिवार को 11:00 बजे के लगभग घर से कहीं जा रहे थे भरपही मोड पर पोल से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई । युवक के परिवार में पांच भाई थे , पांचो भाइयों में मृतक चौथे नंबर पर था। युवक की शादी हो चुकी है तथा 7 माह का एक लड़का भी है । युवक के मरने की खबर सुनते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।