पोखरे के सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पोखरे के सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
संत कबीर नगर। मुख्यालय खलीलाबाद अन्तर्गत ग्राम व पोस्ट पखुआपार के ग्रामीणों द्वारा मंदिर और स्कूल के सटे पोखरा के सौन्दर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया !
उक्त पोखरे में काफी गन्दगी का अंबार लगा हुआ है जिस कारण महामारी फैलने की आसंका बनी हुई है ,इसी आसंका के मद्देनजर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है , उक्त पोखरे की सफाई कराकर सौंदर्यीकरण कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अर्जुन चौरसिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।