फेस बुक पेज पर लाइटर गन लगाना भारी पड़ा

फेस बुक पेज पर लाइटर गन लगाना भारी पड़ा
पुलिस ने पकड़ कर शांति भंग में चालान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
युवक को फेस बुक पेज स्टोरी के स्टेटस पर हाथ में पिस्टल लहराना भारी पड़ गया, शोशल मीडिया पर फैलते ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया,और जांच के दौरान वह पिस्टल के लाइटर पिस्टल निकलते ही शांति भंग की आशंका में पुलिस ने चालान कर दिया है।
थाना रिसिया के निबिया हुसैन पुर के मजरे मुकाम निवासी वाहिद शेख पुत्र याकूब शेख ने अपनी फेस बुक की स्टेटस के पेज स्टोरी में कार में बैठकर पिस्टल लहराते हुए दिखाया। जिसे देखकर लोग दहशत में आने लगे,साथ ही कुछ आपत्ति जनक पोस्ट को भी उसने शेयर किया हुआ था, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो रही थी। इसकी जानकारी रिसिया पुलिस को लगते ही गुरुवार की रात को ही युवक को पकड़ लिया गया।और जांच के दौरान पुलिस ने लाइटर पिस्टल भी बरामद कर लिया। जिसका चालान शांति भंग में कर दिया गया है।,युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव,का0 शुभम वर्मा शामिल रहे।
थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि यह युवक अपनी फेस बुक के स्टेटस पर लाइटर पिस्टल लहरा रहा था,तथा कुछ ऐसे पोस्ट थे,जिनसे शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी,इस लिए गिरफ्तार कर चालान किया गया।