पी.सी.एस. प्री परीक्षा तैयारी के सम्बंध में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

पी.सी.एस. प्री परीक्षा तैयारी के सम्बंध में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
बहराइच 17 दिसम्बर। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को (दो पालियों/सत्रों में पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे) तक आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, शुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, सहायक केन्द्र व्यवस्थापको, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर शासन की मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। डीएम ने बताया कि परीक्षा की अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, केलकुलेटर, सनग्लास, वालेट, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
डीएम मोनिका रानी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को सचेत किया कि नकल को लेकर पूरी से संवेदनशील रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक के साथ 01-01 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने-अपने केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर केन्द्र पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का मानीटरिंग भी करते रहे। पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जायेंगे। परीक्षा में नकल कराने वालों से पूरी कड़ाई के साथ निपटा जायेगा। परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो इसके लिए कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी स्क्रीनों पर नज़र रखी जायेगी।
डीएम मोनिका रानी ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर 02 से 03 दिवस पूर्व ही सीसीटीवी कैमरे इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होनें बताया कि परीक्षा से जुड़े हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी का कोई भी अंश गायब नहीं होना चाहिए।
डीएम ने बताया कि जनपद में पीसीएस प्री परीक्षा हेतु 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें केडीसी में ए व बी दो परीक्षा केन्द्र के अतिरिक्त राजकीय इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराह, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया, राजकीय पॉलीटेक्निक, मोहम्मदपुर, नानपारा रोड बहराइच, महाराजा सुहेल स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच तथा श्री रामकुमार भानीरामका इण्टर कालेज, चिलवरिया
इस अवसर पर आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक ओम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी रमेश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा परीक्षा के लिए नामित केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।